हैवान बना सैन्यकर्मी बेटा दोस्तों के साथ मिलकर पिता पर किया हमला, काट डाली अंगुलियां और प्राइवेट पार्ट
काशीपुर में एक कलयुगी पुत्र के द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता पर जानलेवा हमला करते हुए हाथों की अंगुलियां और प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा पुत्र और उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Dhari Devi : मां धारी देवी की हुई पुनर्स्थापना, मूर्ति हटाने के अगले दिन आई थी केदारनाथ आपदा
काशीपुर के कचनागाजी कुमाऊं कालोनी कॉलोनी के व्यक्ति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 2022 को उनके बेटे और उसके तीन साथियों ने उन्हें पकड़ कर प्राइवेट पार्ट और तीन उंगलियां पाटल से काट दीं। बेहोश होने पर उनके भाई ने उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान भाई और भतीजे को फोन पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और एक अन्य के खिलाफ धारा 325 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कोतवाली मनोज रतूड़ी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
देर से रिपोर्ट दर्ज होने को लेकर कोतवाली में चर्चा होती रही। बाद में परिजनों ने कहा कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल था। फिर शुरू में पता नहीं चल पाया था कि घटना कैसे हुई। पीड़ित के होश में आने के बाद केस दर्ज कराया गया। परिजनों के अनुसार घटना के दिन सैन्य कर्मी और उसके साथी काशीपुर में ही थे। इसके बाद वह ड्यूटी पर चला गया।