टिहरी NH 94 ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर बस संख्या- UK07 PC 0430 पलट गई। ऋषिकेश से लंबगांव की ओर जाते समय भद्रकाली से लगभग करीब 4 किमी नरेंद्रनगर की ओर सड़क किनारे बस पलट गई। सड़क पर रोड़ी पड़ी होने के कारण बस पलट गई। बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। इनमें से 2 व्यक्ति गम्भीर घायल हुए हैं।
घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स अस्पताल और नरेंद्र नगर भेजा गया है। उन्हें 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। फिलहाल अभी तक कोई भी जनहानि की खबर सामने नहीं आ रही है।