उत्तराखंडहल्द्वानी

हल्द्वानी : घर में घुसकर सिपाही की पत्नी की हत्या.. हथौड़े से सिर पर किए वार, घर के भीतर खून से लथपथ मिला शव

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुलिस कास्टेबल की पत्नी की हत्या कर दी गई है । प्रथम दृष्टया हत्या और लूट की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तराखंड : यहाँ अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर युवक ने गटका जहर, हुई मौत

मुखानी थाने के पास स्थित कालिका कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी शंकर सिंह बिष्ट बाजपुर की बन्नाखेड़ा चौकी में कांस्टेबल हैं। मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी शंकर ने तीन साल पहले ही यहां मकान बनाया है। बृहस्पतिवार को शंकर ड्यूटी पर गए थे। बेटा कपिल और बेटी रिया स्कूल गई थी। बेटा 11 वीं और बेटी नौंवी में पढ़ती है। घर में पत्नी ममता (35) अकेली थी।

दोपहर करीब दो बजे जब बच्चे स्कूल से लौटे तो घर का दरवाजा खुला था लेकिन मां दिखाई नहीं दी। बच्चे मां को पुकारते हुए घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी और लॉकर भी टूटा हुआ था जिस पर हल्का खून लगा था। बेटे कपिल ने मां के मोबाइल से तुरंत पिता को फोन किया और पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों बच्चे नीचे उतर आए। आते समय पुलिसकर्मी की बेटी रिया ने रसोई में मां का शव देखा तो घबरा गई। उसने भाई को बताया। उसके बाद दोनों बच्चों ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले पूरन को इसकी सूचना दी। पूरन ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना के बाद मृतक ममता बिष्ट के पति शंकर बिष्ट ड्यूटी से घर पहुंचे। पूरे मामले पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है हत्या के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker