पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार की देर शाम मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलू खेत के ऊपर भारी भूस्खलन हो गया और सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा आ गया। इससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गया। सडक बंद होने से दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मसूरी देहरादून मार्ग पर हुए भूस्खलन के मार्ग बंद होने की सुचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर पहुचे और मार्ग पर आये मलबे और बोल्डर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु भारी मात्रा में आए मलबा और पत्थर को हटाने में अभी समय लगेगा वहीं लगातार हो रही बारिश भी से सड़क को खोलने में काफी दिक्कत है आ रही है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केके उनियाल ने बताया कि विभाग द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलू खेत के पास भारी भूस्खलन हो गया है जिससे मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए मालवा और पत्थर को हटाने की कोशिश की जा रही है।