उत्तराखंडखेल-कूद

मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने उद्घाटन समारोह की तैयारी का जायजा लिया

38 वे राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन अवसर पर जिस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाषण देना है, शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने उसका निरीक्षण किया। साथ ही उद्घाटन समारोह से जुड़ी अन्य तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

रजत जयंती खेल परिसर में सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में नए बने सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि ट्रैक बनकर तैयार हो गया है और उसपर मार्किंग का काम चल रहा है। खेल मंत्री ने बताया कि हमारे सभी 7 जनपदों के आयोजन स्थलों पर सभी खेल उपकरण पहुंच चुके हैं और उनके इंस्टॉलेशन का काम किया जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमने खेल उपकरणों के मामले में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया और उन देशों से खेल उपकरण मंगाए जिनके उपकरणों को दुनिया भर में बेस्ट माना जाता है।

इसके बाद सीएम और खेल मंत्री ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जिस जगह उद्घाटन समारोह होना है, उस स्थल का निरीक्षण किया। मंच पर क्या प्रोटोकॉल होगा, इसकी जानकारी भी अधिकारियों ने दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा व अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker