उत्तराखंडदेहरादून

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर युवक से ठग 8.35 लाख

आईएसबीटी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 8.35 लाख रुपये ठग लिया। आरोपियों ने पीड़ित को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक विज्ञापन के माध्यम से फंसाया और व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। यहां उनका एक फर्जी डिमेट अकाउंट खोला गया। मामले में पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएचओ पटेलनगर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने जनवरी में लिंक्डइन पर एक शेरखान कंपनी से संबंधित विज्ञापन देखा था। इस पर उन्होंने क्लिक किया तो उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। इसमें निवेश करने को कहा गया। इस ग्रुप में 150 से ज्यादा लोग पहले से जुड़े थे।

इस बीच 10 फरवरी को निशा बासू नाम की महिला ने ग्रुप में पीड़ित से संपर्क किया और आईपीओ और ब्लॉक ट्रेडिंग करने को कहा। इसके लिए उनका एक शेरखान एडवांस ब्रॉकन नाम से डिमेट अकाउंट बनाया गया। इसमें निवेश के लिए 8.35 लाख रुपये जमा कराए गए।

जब उन्होंने इन पैसों को निकालने के लिए निशा बासू से संपर्क किया तो उसने तीन लाख रुपये कमीशन के मांगे। इस पर उन्हें शक हुआ और साइबर थाने में शिकायत कर दी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker