उत्तराखंडरुद्रपुर

अजब गजब कारनामा : उत्तराखंड आबकारी कार्यालय से ट्रैक्टर हुआ चोरी, पुलिस ने विभाग के अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

उत्तराखंड के आबकारी विभाग कार्यालय से ट्रैक्टर चोरी का मामला सामने आया है। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर पंतनगर थाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग ने 29 अगस्त 2023 को दबिश के दौरान अंग्रेजी शराब तस्करी करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था।

शराब पेटियों के साथ पकड़ी गई इसी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। जिसमें जिला आबकारी कार्यालय में तैनात एडिशनल आबकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

बागेश्वर उपचुनाव में BJP ने मारी बाजी, कांग्रेस को 2405 वोट से हराया

आबकारी विभाग की तहरीर पर थाना पंतनगर पुलिस द्वारा दो पूर्व पीआरडी जवान हरपेज सिंह और धर्मवीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जब पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जिसके बाद चौकी सिडकुल पुलिस ने घटना में शामिल सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन पन्नालाल को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की। आरोपी के निशानदेही पर घटना में शामिल बाजपुर निवासी हरपेज सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर थाना पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker