स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा लगातार चल रहा है। स्पा सेंटरों में न तो ग्राहकों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और ना ही सेंटरों में प्रशिक्षित स्टाफ है। सेंटर से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, पांच पीड़िताओं को मौके से मुक्त कराया गया है। इस दौरान पुलिस ने कुछ स्पा सेंटर को चेतावनी भी दी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने रविवार को शहर के 70 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में उनके दस्तावेज आदि चेक किए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे, आने आने वाले ग्राहकों का विवरण और कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में भी पूछताछ की गई। इस कार्रवाई में पुलिस एक्ट में 29 चालान किए गए, जिनसे 10 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
पटेलनगर स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने यहां तीन महिला व पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इस मामले में स्पा सेंटर के संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।