कल यानि (17 अगस्त) को भगवान श्री टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसे लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। यातायात पुलिस में रूट डायवर्जन प्लान जारी कर लिए है। शनिवार को शहर भर में कई जगहों पर रूट डायवर्ट रहेंगे. बता दें सुबह 10 बजे से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा। जबकि शोभायात्रा निकल जाने के बाद यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
शोभायात्रा का रुट
- शिवाजी धर्मशाला
- सहारनपुर चौक
- झंडा बाजार
- पल्टन बाजार
- घंटाघर
- बिन्दाल
- कैण्ट क्षेत्र
- डाकरा बाजार
- गढ़ी कैण्ट चौक
- टपकेश्वर बाजार मन्दिर