उत्तराखंडहरिद्वार

अजब गजब : प्रेमी पहुंचा प्रमिका से मिलने उसकी ससुराल तभी आ पहुंचा पति, पत्नी बोली चोर है पति ने प्रेमी की कर दी धुनाई

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से अजब गजब खबर सामने आई है। ज्वालापुर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी फंस गया। जैसे ही प्रेमी घर पहुंचा तभी अचानक पति घर आ गया। पति के डर से महिला ने प्रेमी को बदमाश बताकर लूट का आरोप लगा दिया। ऐसे में पति ने आव देखा न ताव उसने युवक की जमकर पिटाई कर दी। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। अपने को पिटता देख प्रेमी प्रेमिका की ओर देखता रहा कि उसे प्यार का ऐसा सिला मिला। इसके बाद जब पुलिस ने उसे जेल भेजने की बात की तो वह उसी सांसे हलक में अटक गई। ऐसे में प्रेमी ने अपने को बेगुनाह साबित करने के लिए महिला प्रेमिका के वाट्सएप चैटिंग दिखा दी। फिर क्या था पूरा मामला जान प्रेमिका का पति बेहोश होते-होते बचा। पुलिस ने आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया।

उत्तराखंड : युवक ने मर्सिडीज के साथ डाली फोटो, लालच में युवती ने रचाई शादी, युवक निकला मजदूर..

इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी। वह युवक महिला से कम उम्र का था ऐसे में महिला और उसकी बातें होने लगी। इसके बाद मामला आगे बढ़ा तो महिला ने पति के घर पर न होने पर युवक को अपने घर पर मिलने बुला लिया। लेकिन तभी पति अचानक घर पर लौट आया। पति से छिपकर चोरी-चोरी प्यार का चक्कर महिला को महंगा पड़ने की वाला था कि महिला ने अपनी जुबान बदल दी। उसे युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर में घुसकर उसे बंधक बनाया और लूटपाट कर रहा था।

Related Articles

Back to top button