
पहाड़ों की रानी मसूरी में दिल्ली से आ रही बस संख्या DD01 S 9078 पानी वाला बेड के पास कमानी टूटने के कारण रोड पर पलटी। यहां हादसा सुबह 06:50 का है। सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि पानी वाला बैंड के पास एक बस रोड पर पलट गई है।
इस सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से वह चौकी प्रभारी बालूगंज थाने से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। मौके पर जाकर देखा तो एक 27 सीटर बास संख्या DD 01 S 9078 रोड पर पलटी हुई थी । जिसमें कुल 27 लोग सवार थे। जानकारी करने पर पाया कि उक्त बस रात्रि 11:00 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए चली थी। जैसे ही उक्त बस 6:50 के लगभग पानी वाला बैंड के पास पहुंची तभी अचानक कामनी टूटने के कारण अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई।