
मसूरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार को स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा 7 में पढ़ रहे छात्र की मौत हो गई। स्विमिंग के बाद उसके दोस्त तो बाहर आ गए लेकिन वह स्विमिंग पूल में रह गया।
कुछ देर तक जब छात्र ने कोई नहीं हरकत नहीं की तो अन्य साथियों और शिक्षकों ने छात्र को स्विमिंग पूल से अचेत अवस्था में बाहर निकाला।
जिसके बाद स्कूल प्रशसन द्वारा छात्र को मसूरी के लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मृत छात्र दिल्ली का बताया जा रहा है।