हल्द्वानी में आज एक निर्मला कॉन्वेंट की स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार होते बाल बाल बच गई। हादसे के दौरान बच्चों में चीख पुकार मच गई। स्कूल बस नैनीताल रोड से तिकोनिया चौराहे से आगे अचानक बच्चों से भरी बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई।
Dream 11 की लत ने बनाया अपराधी , मोबाइल छीनकर भागे चोर
बस को डिवाइडर से निकलने के लिए बस कंडक्टर और ड्राइवर ने बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर उतारा, बस में सवार बच्चों को किसी भी तरह से कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस तरह की बड़ी लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे सकती थी।