उत्तराखंडदेहरादून

आचार संहिता में अटकी हुई करोड़ों की योजना अब पकड़ेंगी रफ्तार, जल्द जारी होंगे टेंडर

लोकसभा चुनाव आचार संहिता बृहस्पतिवार को करीब 83 दिन बाद खत्म हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। जिससे सरकार की प्रदर्शन क्षमता में सुधार हो सके। वे प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना के 10 मुख्य बिंदुओं को निर्धारित करेंगे। जिससे विकास की रफ्तार बढ़ाई जा सकती है।

उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया है कि राज्य में 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता को लागू किया गया था, जो छह जून को समाप्त हो गई है।

प्रदेश में आचार संहिता की वजह से बीआरपी-सीआरपी के 950 पदों की भर्ती अब शुरू होने जा रही है। अपर निजी सचिव, लोवर पीसीएस समेत तमाम भर्तियों के अधियाचन विभागों या शासन स्तर पर रुके हुए थे। अब वह संबंधित भर्ती एजेंसियों को भेजे जाएंगे, जिसके बाद जल्द ही नई भर्तियां निकलेंगी। प्रदेश में बन रही टनल, रेल परियोजना, एक्सप्रेस-वे व ऑल वैदर रोड की भी समीक्षा होगी, ताकि यह परियोजनाएं जल्द पूरी हों।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker