
मालसी पुलिया निकट डियर पार्क देहरादून मसूरी मार्ग के पास एक तरफ किनारे से क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त के संबंध में अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड देहरादून मौके पर है पुलिस विभाग द्वारा पुलिया के दोनों दोनों तरफ यातायात को रोका गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ तथा फायर सर्विस की टीम मौके पर।