उत्तराखंडरुड़की

10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रुड़की के पेशकार, आरोपी गिरफ्तार

रुड़की के अपर तहसीलदार कार्यालय में तैनात पेशकार रोहित को विजिलेंस की ट्रैप टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ये कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई जो टोल फ्री नंबर 1064 पर दर्ज कराई गई थी।

शिकायतकर्ता ने अवगत कराया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से संबंधित वाद न्यायालय तहसीलदार, रुड़की में लंबित है। 21 अप्रैल को उसने दौबारा सुनवाई के लिए एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।

आरोप है कि इस पत्रावली पर कार्यवाही कराने के एवज में पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और आज 19 मई को रोहित पुत्र रामपाल सिंह, निवासी मकान संख्या 273, ग्राम कस्बा रुड़की, जनपद हरिद्वार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी दृढ़ता से कार्य कर रही है। पिछले एक माह में ही पांच से अधिक रिश्वतखोर कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। जबकि पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker