अब भरोसा करें तो करें किस पर? पहले इस तरह की खबरें उत्तराखंड में न के बराबर आती थी। वक्त बीतता गया तो शहरों से ऐसी शर्मनाक खबरें आने लगी। चिंता की बात ये है कि इस तरह की खबरें अब रोजाना आने लगी हैं। सवाल ये ही है कि आखिर बेटियां कहां सुरक्षित हैं? उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर है। यहां पिता ने रिश्ते को शर्मसार किया है। आरोपित मासूम को जंगल में ले जाकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है।
दुःखद ख़बर : तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा,पांचवी कक्षा के छात्र को कुचला, मौत…
गुरुकुल नारसन पुलिस क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शनिवार को अपनी नाबालिग बहन के साथ मंगलौर कोतवाली पहुंचा। उसने बताया कि उसके पिता के निधन के बाद स्वजन ने मां की शादी चाचा के साथ कर दी थी। इसके बाद उसकी मां ने एक बेटी को जन्म दिया।
उत्तराखंड : फौजी भाई बना हत्यारा, अपनी बहन की मौत का लिया बदला
कोतवाली पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसकी बहन रोते हुए उसके पास आई। उसने भाई को बताया कि उसका पिता उसके साथ गलत काम करता है। कई बार उसे लकड़ी लेने के लिए जंगल में ले जाता है तो उसके साथ दुष्कर्म करता है।