बेटे की तलाश में दर- दर भटक रहा पिता , रुड़की से डिग्री मिलने के बाद दर्शन के लिए गया था केदारनाथ
आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने की मन्नत पूरी होने के बाद बाबा केदार के दर्शन को गया राजस्थान का एक युवक गौरीकुंड में आए सैलाब में लापता हो गया। तब से उनके पिता अपने इंजीनियर बेटे की तलाश में निरंतर पहाड़ों पर भटक रहे हैं।
खुद दीवारों पर पोस्टर चिपका रहे हैं कि आखिर कोई तो जिगर के टुकड़े का पता बता दे। पिता अब तक स्थानीय पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं। राजस्थान के अजमेर ब्यावर शहर निवासी अमरचंद सामरिया एलआईसी एजेंट हैं। उनके होनहार बेटे रूपिन सामरिया का चयन चार साल पहले आईआईटी रूड़की में हुआ था।
28 जुलाई को युवक ऋषिकेश से टैक्सी ली और देवप्रयाग पहुँच गया। यहां रुके और अगले दिन गौरीकुंड के लिए टैक्सी ली। फिर गौरीकुंड छोड़ दिया और लिंचोली में रात बिताई। अगले दिन यानी केदारनाथ धाम के दर्शन किये। उस वक्त खूब तेज वर्षा का दौर जारी था। अगले दिन यानी 30 जुलाई को केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इसके बाद 31 जुलाई को धाम में आरती देखी और फिर रुड़की चले गए।