उत्तराखंडदेहरादून

दुखद हादसा :150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर 3 लोगों की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में हिमाचल के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त देहरादून जिले के कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में कार गिर गयी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर SDRF की टीम ने तेजी से रेस्क्यू आपरेशन कर राहत बचाव आरभ किया ओर घटनास्थल पर रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर कर वाहन (वाहन संख्या HP 08A 3768) तक पहुंच बनायीं और तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

देहरादून : घर में लगाया लाशों का ढेर, अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को उतारा मौत के घाट

1) दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हि०प्र०. उम्र लगभग – 24 वर्ष।

2) पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमांचल प्रदेश, उम्र 34 वर्ष।

तीसरे व्यक्ति की अभी पहचान नही हो पाई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker