मसूरी – देहरादून मार्ग पर आज सुबह बजरी से भरा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया सूत्रों के अनुसार यह डंपर बजरी लेकर मसूरी जा रहा था जो की कुठालगेट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे वाहन के चालक वह परिचालक को मामूली चोट आयी है एवं सारी बजरी रोड पर गिर गई।
जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत कुठालगेट पुलिस चौकी को दी गयी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी लोगो को डंपर से दूर रखा। वाहन नंबर UK-16CA 0833