मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास मोटरसाइकिल यूके 07-एएस-0854 में सवार दो युवक पैराफिट से टकराकर खाई में जा गिरी, इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गए।
मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल सेवा की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला और 108 की मदद से उसे देहरादून अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि मृतक युवक को खाई से निकालने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खाई के बीचों-बीच फंसे सूरज (20) पुत्र राजदेव प्रसाद निवासी पटेल नगर, देहरादून को खाई से बचाकर 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया. वहीं गहरी खाई में गिरकर सुनील टम्टा की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि दोनों दोस्त बाइक से देहरादून से मसूरी आ रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई. जिससे दोनों गहरी खाई में गिर गए। जबकि बाइक सड़क पर पलट गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.