सीबीएसई की ओर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड की साैम्या चाैहान ने देहरादून रीजन टाॅप किया है। सौम्या ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ देहरादून रीजन टॉप किया है।
सौम्या रुड़की के माउंट लिट्रा जी स्कूल की छात्रा है। सौम्या बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही पढ़ाई का बेहद शौक है। उन्होंने अब तक सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं बनाया है। उन्हें अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप चलाना तक नहीं आता।
देहरादून के कृष्णा पुत्र बबिता चांदना ने 95 प्रतिशत हासिल कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। कृष्णा देहरादून में स्थित दून इंटरनेशनल के छात्र हैं। कृष्णा पीसीएम स्ट्रीम के छात्र हैं। उत्तराखंड से बातचीत में कृष्णा बताते हैं कि उन्होंने कुल तीन से चार घंटे रोजाना पढ़ाई कर ये मुकाम पाया है।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।