Uttarakhand Love Jihad युवती के साथ पढ़ने वाली मुस्लिम युवती व उसके भाई की ओर से मुस्लिम धर्म को अच्छा बता कर उसे अपनाने व शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने आदि के मामले में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की है।
उत्तराखंड के देहरादून, विकासनगर, चमोली, रामनगर, चकराता, पुरोला के बाद अब डोईवाला में भी लव जिहाद के मामले सामने आने लगे हैं। जिससे हिंदूवादी संगठन बेहद ही आक्रोश में है।
देहरादून : घर में मिली पति-पत्नी का लाश, अनाथ हुआ 4 दिन का नवजात बच्चा
द केरला स्टोरी मूवी की कहानी से जुड़ा एक मामल मंगलवार को सामने आया, जिसमे विशेष समुदाय का युवक और उसके परिजन हिंदू युवती का ब्रेन वाश कर हिंदू धर्म के प्रति कुरीतियों को बताकर इस्लामिक संस्कृति को अपनाने के लिए कहते है।
लव जिहाद के इस प्रकरण में समुदाय विशेष का युवक स्थानीय डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की को शिकार बनाता है। पहले अपने बहन के जरिए दोस्ती करता है और फिर धर्म परिवर्तन कराकर युवती को शादी करने के लिए परेशान करता है।
डोईवाला निवासी युवती ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केशवपुरी में रहने वाले अरमान अंसारी व उसके परिजनों पर ब्रेन वाश करने तथा धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी लड़के को हिरासत में लिए।
युवती के परिजनों ने अरमान पर आरोप लगाया की वह बीती रोज युवती को भगाकर जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। युवती के परिजनों ने जब विशेष समुदाय के युवक को पुलिस ने शिकायत करने की बात कही तो उसने लड़की की माता और भाई के साथ मारपीट की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की सौहार्द बनाए रखे, कानून अपना काम करेगा।