सुपरस्टार रजनीकांत ने आखिर क्यों छुए CM योगी के पैर? सुपरस्टार ने दिया ये जवाब
सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ की प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, और उनके पैर छुए। जिसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत काफी चर्चा में रहे। रजनीकांत द्वारा सीएम योगी के पैर छुने की बात सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरी और उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत को खूब ट्रोल किया। लेकिन अब इस मामले में रजनीकांत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Landslide in Chamba, Tehri: चंबा में टैक्सी पार्किंग पास हुआ भूस्खलन, कुछ लोगों के दबने की सूचना
कई यूजर्स ने सवाल उठाया और हैरान हुए कि आखिर 72 साल के रजनीकांत ने 51 वर्षीय योगी आदित्यनाथ के पैर क्यों छुए? दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है। इस कारण ‘थलाइवा’ उनके निशाने पर भी रहे। लेकिन अब रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ी है, और बताया है कि उन्होंने सीएम योगी के पैर क्यों छुए थे।
सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि किसी ‘संन्यासी’ या ‘योगी’ के चरणों में गिरना उनकी आदत है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी उम्र का हो। शीर्ष अभिनेता की यह टिप्पणी हाल में उनकी लखनऊ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर हुए “विवाद” पर एक संवाददाता के सवाल के जवाब में आई। 72 वर्षीय अभिनेता रजनीकांत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर गिरना मेरी आदत है, भले ही वह मुझसे छोटे हों।