यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
आज 11:30 पे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। इस बार 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 1 लाख 179 छात्रों ने परीक्षा पास की।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।
10वीं व 12वीं का परिणाम देखने के लिए आप Uttarakhand Board of School Education, Government of Uttarakhand की वेबसाइट uaresults.nic.in पर किल्क कर देख सकते हैं। इसके अलावा ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं।