उत्तराखंडरुद्रप्रयाग
केदारनाथ जा रहे यात्रियों की कार मे गिरे पत्थर, दो की मौत, चार घायल

गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप में केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि चार यात्री घायल हो गए। छत्तीसगढ़ निवासी सभी घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
चालक की पहचान 38 वर्षीय राजेश रावत के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य यात्री शैलेन्द्र कुमार की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई।घायलों में सूची लक्ष्मण सिंह (24),ओमकार सिंह (24),विपेश यादव (19) और चित्रांश साहू (24) को अगस्त्यमुनि के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन सबका इलाज चल रहा है। चारों युवक छत्तीसगढ़ निवासी हैं।