उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया था। उन्होंने उद्घाटन समारोह में आने के लिए सहमति जताई है। बीते दिनों दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी से राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने का आग्रह किया था। जिसके लिए पीएम मोदी ने अपनी स्वीकृति दी है। जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया है।
28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों शुरू होगे।राष्ट्रीय खेलों के लिए कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। नेशनल गेम्स के इंवेट प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होंगे।
जिसका उद्घाटन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। उत्तराखंड के लिए 38वें राष्ट्रीय खेलों की का पल ऐतिहासिक होगा। जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। सीएम धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था।
देहरादून में 16 गेम्स प्रस्तावित हैं। तीन गेम्स हरिद्वार में, सात खेल नैनीताल जिलें में होंगे। राष्ट्रीय खेलों के दो इवेंट टिहरी जिले में होंगे। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 5 इवेंट और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत में एक-एक इवेंट होना है।