
देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में रात को 12 बजे डीजे बंद कराने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की। इस हमले में एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी गई, जबकि दूसरे के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मामला 14 अप्रैल रात का है। कि 14 अप्रैल देर रात को हर्रावाला इलाके में एक मंदिर में जागरण हो रहा था। इस दौरान काफी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर की थी।
शिकायत का जायजा लेने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। इस दौरान भीड़ ने एक कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ दी। यही नहीं भीड़ ने दूसरे पुलिसकर्मी के सिर पर वार कर घायल कर दिया।
पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने हर्रावाला चौकी में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अज्ञात लोगों की तलाश कर गिरफ़्तारी की तैयारी की जा रही है।