उत्तराखंडऊधमसिंह नगर

Looteri Dulhan Gang का भंडाफोड़, छह सदस्य गिरफ्तार..

उत्तरांखड के उधमसिंह नगर में लुटेरी दुल्हन गैंग (Looteri Dulhan Gang) का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दुल्हन समेत इस गैंग में शामिल पति, मां और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. ये मामला काशीपुर (Kashipur) के आईटीआई थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन का पति और सास भी इसमें शामिल थे और उसका पूरा साथ देते थे। पुलिस ने इस गैंग में शामिल सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, PFI पर लगा 5 साल का बैन

काशीपुर में शादी के महज सात दिन बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को आईटीआई थाना पुलिस ने उसके गैंग के पांच अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में उसका पति, मां और सहेली भी शामिल हैं। अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं।

25 सितंबर को पूर्व मंगल बाजार, हिम्मतपुर निवासी चोखे लाल ने अपनी शादीशुदा पुत्री सुहानी उर्फ रिया को कहीं बेचे जाने की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने रिया के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की। उसके सात सितंबर से गायब होने की बात कही जा रही थी।

मंगलवार को राजस्थान के जिला झुंझुनू की तहसील उदयपुर वाटी निवासी अवतार सिंह ने आईटीआई थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 सितंबर को उसने बिचौलिये पंकज की मदद से रिया निवासी कुंवरपुर गूलरभोज के साथ राजस्थान के श्रीमाधेपुर में शादी की थी। 25 सितंबर की रात रिया जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई।

आरोप है रिया की मौसी पालकौर व उसके मुंह बोले भाई अनूप तिवारी ने शादी कराने के लिए उससे 95 हजार रुपये अपने बैंक खाते में और 70 हजार रुपये नकद लिए थे। षडयंत्र के तहत सुहानी की फर्जी आईडी बनाकर यह विवाह करवाया। सूचना पर पुलिस ने पंकज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने लुटेरी दुल्हन की पूरी कहानी उगल दी। उसने बताया कि रिया का असली नाम सुहानी है जो आईटीआई के मंगल बाजार की निवासी है। उसका पति बाबू अपनी ससुराल में ही रहता है।
रिया से उसने अवतार को चौमू में मिलाया था। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रिया उर्फ सुहानी, रेखा, सिमरन, अनूप तिवारी, पाल कौर, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, प्रवीण कुमार उर्फ रामबाबू, पंकज व बाबू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लुटेरी दुल्हन सुहानी उर्फ रिया समेत छह आरोपियों रेखा, सिमरन, पंकज, बाबू, व राजेंद्र सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया कि लुटेरी दुल्हन गैंग में पकड़ी गई एक आरोपी गूलरभोज निवासी सिमरन की मां भी फर्जी विवाह की आड़ में ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker