उत्तराखंडदेहरादून

अंकिता भंडारी केस में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की डीपफेक वीडियो बनाना पड़ गया भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पीएम व सीएम के डीपफेक वीडियो जारी करने और एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एआई तकनीक से अश्लीलता फैलाए जाने की शिकायत की गई है। सहस्त्रधारा रोड निवासी रोहित ने दोनों मामलों को लेकर पुलिस को शिकायत की थी। रोहित ने शिकायत में बताया कि सुमित्रा भुल्लर नाम की फेसबुक प्रोफाइल ये वीडियो बना रही है। इसमें पीएम मोदी और सीएम धामी के चेहरे और आवाज की नकल कर ये वीडियो तैयार की गई। इस वीडियो में अंकिता केस के बारे में आपत्तिजनक और तथ्यहीन बयान दिखाए गए हैं।

दूसरी प्राथमिकी ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी संजय सिंह राणा (33) ने दर्ज करवाई है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म के ग्रोक एआई के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने तहरीर दी है कि चैट जीपीटी व अन्य कुछ प्लेटफॉर्म कानून व साइबर सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं लेकिन एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ग्रोक एआई पर अत्यंत गंभीर, आपत्तिजनक व कानून विरोधी गतिविधियां की जा रही हैं।

संजय राणा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने खुद इसकी सत्यता जांचने के लिए एक सामान्य कपड़ों में फोटो ग्रोक एआई पर अपलोड करके कमांड दी, जिस पर अगले ही पल उनकी अश्लील फोटो सामने थी। उसका स्क्रीनशॉट शिकायत के साथ साक्ष्य के तौर पर साइबर क्राइम पुलिस को दिया गया है। पीड़ित ने इसे डिजिटल यौन उत्पीड़न, निजता का उल्लंघन और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने और अपराध को बढ़ावा देने वाला कृत्य बताया है।

सबूत के तौर पर साइबर क्राइम पुलिस के पास सबमिट करवाया है। शिकायतकर्ता ने इसे यौन उत्पीड़न, निजता का उल्लंघन और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। दोनों मामलों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए जा चुके है। साथ ही जांच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker