उत्तराखंड : यहां रोडवेज बस और कार की हुई टक्कर, पांच लोग घायल…

प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसकी वजह से आये दिन कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसी ही खबर उत्तराखंड के श्रीनगर से भी सामने आयी हैं। जहां श्रीनगर के पास एक सड़क हादसा हो गया।
दुःखद खबर : यहां BJP नेता की सड़क दुर्घटना में मौत, खाई में गिरा वाहन…
श्रीनगर: नेशनल हाईवे 58 मूल्या गांव बागवान के पास रोडवेज बस की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गयी। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। दो अन्य को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की शिनाख्त कार चालक सत्तल सिंह, शिप्रा रोतली, उमा सोनाल, दमयन्ती सोनाल, शिखर रोतली के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। बरसात के मौसम में सड़क हादसे काफी हद तक बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों से गुजारिश हैं कि पहाड़ों में गाडी सावधानी से चलाये।