देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके 1 बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए। उधर, झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।
रामनगर में महिला ने दो बेटी और एक बेटे समेत तीन बच्चों को दिया जन्म.. परिवार में ख़ुशी का माहौल
सबसे राहत की बात यह रही कि भूकंप की तीव्रता ज्यादा तेज नहीं था. भूकंप के लिहाज से टिहरी काफी संवेदनशील है। अगर भूकंप की तीव्रता तेज होती तो टिहरी डैम को नुकसान पहुंच सकता था. टिहरी डैम को नुकसान पहुंचने की स्थिति में तबाही मच सकती थी। इसका असर दिल्ली तक हो सकता था। फिलहाल किसी को परेशान होने की जरुरत नहीं है। जितनी तीव्रता का यह भूकंप आया था उससे टिहरी डैम पर तनिक भी असर नहीं पड़ेगा।