उत्तराखंडरामनगर

रामनगर में महिला ने दो बेटी और एक बेटे समेत तीन बच्चों को दिया जन्म.. परिवार में ख़ुशी का माहौल

स्व. रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला ने ऑपरेशन के दौरान दो बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है, गर्भवती महिला व उसके तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

उत्तराखंड : स्कूल में कक्षा तीन के छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

जुड़वां बच्चों के जन्म की खबरें तो आपने अक्सर ही सुनी होंगी परंतु आज राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक साथ तीन बच्चों के जन्म की खबर सामने आ रही है। जी हां… रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। आपरेशन के जरिए पैदा हुए इन बच्चों में दो बेटी और एक बेटा शामिल हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि प्रसूता महिला और तीनों नवजात बच्चे बुरी तरह स्वस्थ हैं।‌ परिवार में एक साथ तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने से जहां परिजन काफी खुश हैं वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

महिला का पिछले 9 माह से अस्पताल में ही तैनात महिला चिकित्सक की देखरेख में उपचार चल रहा था।बताया जाता है कि महिला की यह पहली डिलीवरी थी। महिला के पति ने चिकित्सालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। TAGS

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker