देहरादून : बारिश का कहर जारी है। कहीं नदियों में पानी उफान पर है, तो कहीं गाड़ी खाई में गिरने से कइयों की मौत हो गई। कई वाहनों के ऊपर पत्थर गिरने से जिंदगी चली गई।
दुखद खबर: नेपाल में तैनात उत्तराखंड के CISF जवान दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जौनपुर ब्लाक के गरखेत अगलाड थत्युड मोटर मार्ग पर आज सुबह 10:00 बजे के समय पर टाटा इंडिगो कार के ऊपर से भारी पत्थर गिरने से नव निर्वाचित प्रधान की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी तथा 03 लोग घायल हो गए।
उत्तराखंड : बद्रीनाथ हाईवे पर अलकनंदा में समाई कार, दो के शव बरामद, पुलिसकर्मी का परिवार था सवार
घटना स्थल पर थत्युड पुलिस व 108 सेवा मौका के लिए रवाना हुई । वाहन संख्या U K07DK1953 जो कि थत्यूड ब्लाक में प्रधान शपथ मे आ रहे थे. तभी उस पर भारी पत्थर गिर गया। जिसमें गरखेत से करीब 1 किलो मीटर की दूरी पर भारी पत्थर आने ने नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप पुत्र पंचराम उम्र 52 वर्ष की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है।
मृतक टटोर गांव के प्रधान प्रताप धीमान थे। वह उप चुनाव में जीतने के बाद शपथ लेने आज ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ जा रहे थे। हादसे में कार चालक अर्जुन सिंह भी घायल हुआ है। अन्य दो महिलाएं सुरक्षित हैं।