उत्तराखंडदेहरादून

Dehradun Crime News : दिन में लगाते थे फेरी और रात को करते थे चोरी

प्रदेश की राजधानी देहरादून( Dehradun Crime News ) में सेनेटरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी करने के मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पता चला कि आरोपित दिन में कबाड़ खरीदने के नाम पर शहर में घूमते थे और रेकी करने के बाद रात को चोरी करते थे। आरोपितों में तीन महिलाएं भी मौजूद हैं, जो कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं।

यहाँ मोबाइल की बैटरी फटने से किशोर की मौत

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नेहरू कालोनी थाना निरीक्षक प्रदीप चौहान ने आरोपितों की पहचान मोहम्मद शाकिर निवासी पटेलनगर, मुकेश उर्फ पप्पू साहनी निवासी कांवली रोड, अभिषेक निवासी धामावाला, सोनू निवासी कांवली रोड, ममता निवासी कांवली रोड मूल निवासी ग्राम मस्तावपुर जिला दरभंगा (बिहार), सुनीला देवी निवासी कांवली रोड मूल निवासी ग्राम पुलवरिया जिला दरभंगा (बिहार) और जानकी देवी निवासी कांवली रोड मूल निवासी ग्राम विसोर जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में की।

पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह हर रोज़ कबाड़ लेने के लिए पूरे शहर में घूमते हुए दुकानों की रेकी करते हैं। जिसके बाद वह सभी रात को चिहि्नत की गई दुकान के पास विक्रम लेकर जाते हैं और दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान चुराते है।

Related Articles

Back to top button