
उत्तराखंड के रामनगर नेशनल हाईवे 309 पर शनिवार शाम को धनगढ़ी पुल पर बने नाले पर सवारी से भरी बस पलट गई. इससे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस में सवार 35 लोगों को बाहर निकाला।
उत्तराखंड: देवभूमि की बेटी मानसी ने चीन में बजाया डंका, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में वॉक रेस में जीतकर किया देश का नाम रोशन
धनगढ़ी क्षेत्र में इस बरसाती नाले में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। अचानक बस के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी, जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन ही बस से बाहर निकाल लिया गया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।