फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और अपनी पत्नी अभिनेत्री पत्रलेखा आये ऋषिकेश पहुंचे हैं।आज यानी रविवार को वो परमार्थ निकेतन पहुंचे। जहां कपल परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मिले। जहां उन्होंने योग और ध्यान के माध्यम से आंतरिक शांति का अनुभव किया था।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा को भेंट किया।
अपने ऋषिकेश दौरे पर बात करते हुए राजकुमार और उनकी पत्नी ने कहा कि गंगा आरती का अनुभव उनके जीवन के महत्वपूर्ण पलों में से एक है। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन की यात्रा ने उन्हें एक नई दिशा दिखाई है।
अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समय परमार्थ निकेतन आये थे। उस समय भी उन्होंने भारतीय संस्कृति, योग और ध्यान के माध्यम से शांति का वास्तविक अनुभव प्राप्त किया था।