उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले कम होने के नाम ही नही ले रहे है, अचानक आज F.R.I में 11 ट्रेनी आई एफ एस पॉजिटिव पाए गए लिहाजा एफ आर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र को भी कोरोना संक्रमित मिलने से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
राज्य में आज कोरोना के 08 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344156 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 22 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330432 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 08 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 05 ,हरिद्वार से 01 , उधमसिंह नगर से 01, अल्मोड़ा 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344156 मरीजों में से 330432 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6160 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7407 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 157 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।