उत्तराखंड

वन्य जीव तस्कर हिरण की कस्तूरी के साथ गिरफ्तार

वन्य जीव तस्कर को विकासनगर क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने वन्य जीव तस्कर को हिरण की कस्तूरी के साथ गिरफ्तार किया है। देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद कस्तूरी हिरण (वजन 25.62 ग्राम)व 02 अदद हिरण के पंजों की खाल( जिनकी लम्बाई क्रमश: लगभग 22 सेमी और 18 सेमी) बरामद किए गए। एसपी एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली थी कि विकासनगर देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो तथा खाल की अवैध तस्करी हो रही है।

उत्तराखण्ड एसटीएफ बुधवार को विकासनगर क्षेत्र में शक्ति नहर पुल नम्बर 2 के पास लगे टीन शेड्स के पास से एक व्यक्ति को कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया । उसके कब्जे से 1 कस्तूरी व 2 पंजों के साथ गिरफ़्तार किया गया।
पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना विकासनगर देहरादून में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. कृष्ण कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम लारा नौगांव जिला उत्तरकाशी हाल निवासी विजय कॉलोनी हर्बटपुर विकासनगर देहरादून उम्र 52 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

01 अदद कस्तूरी हिरण (वजन 25.62 ग्राम)व 02 अदद हिरण के पंजे ( जिनकी लम्बाई क्रमश: लगभग 22 सेमी और 18 सेमी) बरामद किए गए।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker