
एक पति ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसे अपनी पत्नी से 500 रुपये नहीं मिले। ये घटना उत्तराखण्ड के हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा की है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने 500 रुपये नहीं दिए तो नाराज होकर पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
उत्तराखंड : जानिए कब से है, हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा
29 वर्षीय सरताज बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा में अपने बीवी और बच्चे के साथ रहता था। घोड़ा बग्गी चलाकर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मिली जानकारी के अनुसार, सरताज इन दिनों नशे का आदी हो गया था। वहीं, बीते दिन सरताज ने नशा करने के लिए अपनी पत्नी से 500 रुपये मांगे तो उसने पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा शुरू गया।
मसूरी : बर्फ में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार.. एक की मौत, एक घायल
वहीं, पत्नी इन सब से परेशान होकर पड़ोस में अपनी जेठानी के घर चली गई और नाराज होकर सरताज अपने कमरे के अंदर चला गया। पैसे नहीं मिलने से गुस्साये सरताज ने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद पत्नी जब घर पहुंची तो पति को फांसी पर लटका देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। वहीं, पड़ोसियों ने सरताज को फंदे से उतारा और आनन फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए सरताज का अंतिम संस्कार भी कर दिया।