नैनीताल जिले के रामनगर के भंडार पानी क्षेत्र से पर्यटकों को घूमाकर वापस ढेला स्थित रिजॉर्ट ले जा रहे पर्यटकों की जिप्सी ढेला नदी में बही, आसपास के लोगों ने किया रेस्क्यू। जिप्सी में 5 लोग सवार थे, जिसमें 2 महिला, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल था|
जिप्सी के तेज बहाव में बहते ही उनके होश उड़ गए| साथ ही मौके पर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई| मौके पर मौजूद ग्रामीण, प्रशासन की टीम और अन्य पर्यटकों ने कड़ी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू किया| थोड़ी देर में जिस्पी नदी में बह गई|
जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।अभी मौके पर पुलिस प्रशासन पहुचा सभी पर्यटकों और जिप्सियों को टैक्टर की मदद से निकालने में जुटा। बता दें कि 8 जुलाई 2022 में ढेला नदी में इसी जगह पर पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई थी| जिस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी।