क्राइम

गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, सुपरवाइजर घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के वजीराबाद रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने  शुक्रवार रात को अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी घायल हो गए। बदमाशों ने ऑफिस केबिन पर करीब 20-22 राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 10:38 बजे हुई। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस के बाहर से फायरिंग की। गोलीबारी के दौरान अंशुल राठी कांच के टुकड़ों से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, अंशुल की हालत खतरे से बाहर है।

पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी ने इस घटना को पुरानी रंजिश का नतीजा बताया है। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि वह खुद गोकुलपुरी के निवासी हैं और उनके खिलाफ कुछ कानूनी मामले भी चल रहे हैं। हालांकि, सुपरवाइजर अंशुल राठी के परिवार ने किसी भी व्यक्तिगत विवाद से इनकार किया है।

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “बदमाशों ने ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह गोलियां चलाईं। ऐसा लगता है कि उनका टार्गेट पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी थे। दिल्ली में अपराधियों का खौफ खत्म हो गया है, और यह घटना इसकी गवाही देती है।”

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker