उत्तराखंडराष्ट्रीयरुद्रप्रयाग
केदारनाथ में राहुल गांधी ने किए बाबा के दर्शन, आरती में हुए शामिल

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे हैं। राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए। वह शाम 5.30 बजे आरती स्थल पर पहुंचे और हाथ जोड़कर बाबा का ध्यान किया।
राहुल गांधी कल भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जाएंगे। राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को पूरी तरह से निजी रखा गया है, इस दौरान राहुल गांधी के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। राहुल गांधी की केदारनाथ धाम यात्रा निजी और आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है, जिसे लेकर एआईसीसी या राहुल गांधी के ऑफिस से कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया है।