रेलवे में बन रही बहुमंजिला मल्टीपरपज बिल्डिंग में तकरीबन 64 रूम्स होंगे। रूम्स ऑनलाइन बुक करने की सुविधा मिलेगी। ट्रेन से उतरते ही चंद कदम दूरी पर यात्रियों को लजीज व्यंजनों से युक्त रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी।
देश-विदेश के यात्री आने से रेस्टोरेंट पर पहाड़ी व्यंजन भी उपलब्ध रहेेंगे। नाइट स्टे के लिए अभी तक रेलवे यात्रियों को रूम्स आदि के लिए गांधी रोड, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, राजपुर रोड समेत कई जगहों पर घूमना पड़ता था। सीजन में इधर-उधर भटकने के बाद भी रूम्स नहीं मिलते थे।
पीपीपी मोड में बन रहे इस बिल्डिंग पर करीब 10 करोड़ से अधिक खर्च होगा। रेलवे ने कंपनी को 44 साल के जमीन लीज पर दी है। बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। अब बिल्डिंग को रंग-रोगन के साथ ही फाइनल टच दिया जा रहा है।
बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। सभी फ्लोर पर लिंटर बिछ गया है। प्लास्टर का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। अब बिल्डिंग को रंग-रोगन के साथ ही फाइनल टच दिया जा रहा है। बताया जा रहा जनवरी 2024 तक बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। जिसके बाद यात्री बिल्डिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।