
पहाड़ों की रानी मसूरी-यमुना पंपिंग योजना की मुख्य पाइपलाइन एक बार फिर फट गई, जिससे घंटों तक हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा। तेज बहाव के कारण मुख्य सड़क पर मलबा जमा हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वार्ड नंबर 11 इंदिरा कॉलोनी से सभासद रणबीर कण्डारी ने बताया कि कई बार जल निगम की लाइन टूटी है और आज यहां पर जो लाइन टूटी है उसका कारण है कि जल निगम द्वारा पानी की लाइन में वेल्डिंग की गई है और आज यहां पर वेल्डिंग टूटी है। जिसकी वजह से लाइन का पानी फब्बारे के साथ सड़क पर गिरने लगा। उन्होंने कहां की जल निगम की यह बहुत बड़ी लापरवाही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के समीप सड़क के नीचे जा रही पेयजल लाइन का ज्वाइंट खुल गया, जिससे सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया और पानी का तेज प्रेशर से क्षेत्र जलमग्न हो गया। इसके अलावा पानी के तेज बहाव से पहाड़ी से मलबा मुख्य सड़क पर आकर एकत्रित हो गया, जिससे मुख्य सड़क दोनों ओर से बाधित हो गई थी. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था।