देशभर में रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उनकी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है। एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही है सब्सिडी को एक साल के लिए एक्सटेंड कर दिया है। पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने की मियाद को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
पीएम मोदी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों को लेकर 2 बड़े फैसले किए हैं। पहला फैसला ये है कि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 100 रुपये सस्ती कर दी गई है। मोदी सरकार का दूसरा फैसला है कि उज्ज्वला योजना वाले गैस सिलेंडर पर मिल रही 300 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट 2025 तक के लिए बढ़ा दी गई है,लेकिन उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर के अलावा सभी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती से ज्यादा राहत है, क्योंकि संख्या के हिसाब से देखें तो देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी रसोई गैस के कनेक्शन हैं।