देहरादून के राजपुर रोड स्थित जंगल में 12 वर्षीय बच्चे के ऊपर गुलदार ने घातक हमला कर दिया है। घायल बच्चे को इलाज के लिए दून अस्पताल भेजा गया है। उस समय कुछ बच्चे के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गए थे।
इसी दौरान गुलदार ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आसपास मौजूद लोगों ने निखिल को बचा लिया। गुलदार ने उस पर बेहद घातक वार किए हैं। उन्होंने बताया कि निखिल के सिर और कई जगहों पर चोटें आई हैं। वन विभाग की टीम को भी इस इलाके में तैनात कर दिया गया है।
हमले में निखिल बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान मासूम को 108 के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके सामने ही गुलदार ने निखिल पर हमला किया।