उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराष्ट्रीय
लद्दाख के लेह में बड़ा हादसा, खाई में गिरा Indian Army का वाहन, हादसे में 9 जवान शहीद
Army Truck Accident लद्दाख के लेह के केरी में सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। लेह के पास मौजूद केरी गांव में शनिवार (19 अगस्त) को शाम 5.45 से 6 बजे सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई। वहीं, एक जवान घायल बताया जा रहा है।
हरिद्वार में धार्मिक स्थल पर चला बुलडोजर, धामी बोले- जारी रहेगा सफाई अभियान
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि क्यारी गांव से सात किलोमीटर दूर पहले सेना की गाड़ी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में आठ जवानों और एक जेसीओ की जान चली गई। हादसे में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार, ALS वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। करीब 5.45 से 6.00 बजे शाम ये हादसा हुआ। गाड़ी में 10 जवान सवार थे।