उत्तराखंड (uk07) में मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं। लगातार हो रही वर्षा के चलते जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव की सूचना मिल रही हैं। बदरीनाथ हाईवे समेत कई छोटे-बड़े मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को भी देहरादून समेत पांच जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।
बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने सें 13 श्रद्धालुओं की मौत 40 से अधिक लापता
मौसम वविभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में मध्यम से हल्की वर्षा के आसार हैं। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक आवागमन करने से बचने की सलाह दी गई है। नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है।