उत्तराखंड

UK Board Result : लड़कियां फिर लड़को के आगे, इंटर में 85.38 और हाईस्कूल में 84.06 छात्राओं ने मारी बाजी

उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10 के विज्ञान, वाणिज्य और कला, तीनों स्ट्रीम के नतीजे आज ही घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,42,955 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,29,785 छात्र हाई स्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। परिणाम (UK Board Result 2022) ऑनलाइन घोषित हुए हैं और इन्हें छात्र ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर आसानी से चेक कर सकते। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,13,164 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में 1,29,778 छात्र शामिल हुए थे।

यमुनोत्री हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस 400 मीटर गहरी खाई में गिरी, 24 की मौत ओर कई घायल

बेटियों ने एक बार फिर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में इस बार भी पास होने वाली छात्राओं की संख्या और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है। हर जिले में छात्रों के मुकाबले छात्राएं ही अधिक संख्या में पास हुईं हैं।

हर बार छात्राएं रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करती रहीं हैं। इस क्रम को उन्होंने इस बार भी बरकरार रखा है। हाईस्कूल में इस बार 1,27,895 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें छात्राओं की संख्या 62,797 और छात्रों की संख्या 65,095 थी। कुल 99,091 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 46,301 छात्र और 52,790 छात्राएं हैं। यानी कम संख्या होने के बाद भी छात्राएं अधिक पास हुईं। उत्तीर्ण प्रतिशत में भी बेटियों का दबदबा रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.47 रहा। इसमें भी बाजी छात्राओं के हाथ लगी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा जबकि छात्रों का प्रतिशत 71.12 रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker